माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर के खान चौक स्थित सर्राफा की दुकान से गुरुवार देर शाम सोने का हार लेकर उचक्के फरार हो गए। जानकारी होने पर सर्राफा कारोबारी ने घटना की सूचना माहुल चौकी की पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में लग गई।
माहुल के सोमवारी बाजार निवासी रत्नेश सेठ की यहां के खान चौक पर सर्राफा की दुकान है। ये माहुल बाजार के होल सेल और फुटकर के प्रतिष्ठित सर्राफा कारोबारी हैं। इनके प्रतिष्ठान पर एक युवक एक महिला को बिना नंबर की स्कूटी से लेकर आया और दोनों अन्य ग्राहकों के साथ बैठ गए। रत्नेश उस समय एक अन्य महिला ग्राहक को सोने का हार दिखा रहे थे। इतने में उन दोनों ने काउंटर पर रखे हार में से नौ ग्राम का सोने का हार चुरा लिया और स्कूटी से रफूचक्कर हो गए। अन्य ग्राहकों में व्यस्त रत्नेश जब काउंटर पर से हार को गायब देखा तो पहले वे दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना को देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस उचक्कों की तलाश में लग गई।
रिपोर्ट-श्यामसिंह