अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पेयजल स्रोतों की जांच व स्वच्छता मेला के माध्यम से घर घर पानी की टोंटी तथा शौचालय के उपयोग तथा अनिवार्यता को प्रेरित किया गया। खण्ड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह द्वारा जल निगम उत्तर प्रदेश के ग्रामीण स्वच्छता मिशन कार्यक्रम क्वार्डिनेटर पिंटू प्रधान द्वारा संचालन किया गया। हेमंत कुमार सिंह खण्ड विकास अधिकारी ने जागरूक टीम को हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायतों में रवाना किया।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में टीम द्वारा लोगों को जल संचय तथा जल के दुरुपयोग को रोकने के लिए जागरूक किया जाएगा। तथा गांव के अंदर पानी की गुणवत्ता की भी जांच किया जाएगा। इस अवसर पर सुखबीर सिंह यादव, प्रेम कुमार, गेंदालाल, सत्यवीर सिंह, सचिव एवरन सिंह, मयंक सिंह, रेनू प्रकाश, धीरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, विजय बहादुर, विकास यादव, दीपक गुप्ता एडीओ, सुनील कुमार, अजय कुमार, कमला देवी, हेमंत कुमार, प्रेम कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद