रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेठवल गांव स्थित मसानीधाम पर होने वाले श्रीशतचंडी महायज्ञ हेतु ध्वज पूजन विधि विधान पूर्वक किया गया।
रानीकीसराय क्षेत्र के प्रसिद्ध देव स्थली पर नवरात्र माह में महायज्ञ होगा। गुरुवार को धाम पर रुद्राभिषेक आदि पूजन भी किया गया। पं.शिवम तिवारी के नेतृत्व मंे पूजन कर हनुमत ध्वज लगाया गया। इसी के साथ महायज्ञ की तैयारी भी शुरु हो गई। महायज्ञ की रुपरेखा तय कर लोगों को जिम्मेदारी दी गयी। इस मौके पर संतोष साहू, शिवानंद राय, धीरज राय, अनिल तिवारी, बाली राय आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा