फूलपुर आजमग़ढ़ (सृष्टिमीडिया)। भयमुक्त वातावरण में नगर पंचायत का चुनाव सम्पन्न कराया जाय इसके लिए फूलपुर थाना प्रभारी अनिल सिंह व आरएएफ बटालियन 132 के हवलदार रामअवध के नेतृत्व में जवानों ने नगर के बिभिन्न गलियों में पैदल मार्च किया और चौक चौराहो पर मतदाताओं को सुरक्षा की गारंटी दी।
रविवार की शाम भारी सख्या में थाना कोतवाली की पुलिस व परिवहन निगम की बसों से केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान बस से उतरते ही नगर के चौक चौराहो ंपर बरबस ही निगाह दौड़ पड़ी। हर तरफ हटो बचो किनारे होने लगे। नगरवासी मुख्य चौक मुंशी दौलत लाल की प्रतिमा के समक्ष एकत्र हुए जहां से कतार बद्ध दो-दो की लाइन में निकले जिसका नेतृत्व थाना प्रभारी अनिल सिंह व सुरक्षा बल के कमांडेंड राम अवध ने किया। जवान पुरानी टाकीज शंकर तिराहा पुराना मछली मार्केट चुना चौक होते हुए मंगल बाजार के बीच से गल्ला मंडी होते हुए भीड़भाड़ जगह से निकल रोडवेज पहुंचकर नगर पंचायत कार्यालय तक भ्रमण कर पुनः मुख्य चौक रोडवेज पहुंचे जहां थाना प्रभारी ने ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा मतदाताओं से प्रत्याशियों को चुनाव आयोग के आदेश की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि धारा 144 लागू है जिसका सभी पालन करें। अनैतिक कार्य करने वाले अराजकता फैलाने वाले किसी दशा में बख्से नहीं जायेंगे। सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर इंस्पेक्टर क्राइम संजय सिंह, जय प्रकाश पांडे, अजय पांडे, अरविंद तिवारी, कमलेश तिवारी, त्रिलोकी नाथ पांडे आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय