आटो में चेन काटने वाली पांच महिलाएं गिरफ्तार

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के दरीखा शेख अहमदपुर गांव निवासी इसरत पत्नी अख्तर मंगलवार को संजरपुर बाजार से ऑटो में बैठकर सरायमीर बाजार के लिए जा रही थी जिसमें पहले से उनके गांव की रंजू चौरसिया बैठी थी। जब इनका ऑटो खानपुर स्कूल के पास पहुंचा तो मेन रोड पर पहले से पांच महिलाएं नाम पता अज्ञात ऑटो रूकवाई और ऑटो में बैठ गई। जब ऑटो कुछ दूर चली गई तो उसमें से एक महिला मेरे कंधे पर अपना हाथ रख दिया और अपने पैर से मेरा पैर दबाने लगी तब मैंने उससे कहा कि मेरा पैर दब रहा है और मुझे दर्द हो रहा है तो यह महिलाएं कुछ दूर जाकर ऑटो से उतर गई। जब मैं अपना पैर देखा तो उसके नीचे मेरे सोने का चैन का बिल्ला गिरा हुआ था। जब मैं तुरंत अपना गला देखा तो मेरा सोने का चेन गले में नहीं था। ऑटो रुकवा दिया और पीछे ले जाकर इन औरतों के पास अपना ऑटो खड़ा करवाया तो यह महिलाएं हमें देखकर भागने लगी। शोर करने पर आसपास के लोगों द्वारा उन महिलाआंे को रोक लिया गया। जब उनकी तलाशी ली गई तो नेहा के पास से मेरी कटी हुई सोने की चैन मिली। इसकी सूचना थाना प्रभारी सरायमीर निहार नंदन कुमार को दी गई। उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर पांचो महिलाओं को अपने कब्जे में ले लिया। थाने लाकर पूछताछ करने पर पांचो महिलाओं ने चैन काटना स्वीकार किया।
इनसेट—
पुलिस की गिरफ्त में ये महिलाएं

संजरपुर (आजमगढ़)। आटो में चैन काटने वाली महिलाओं में नेहा उर्फ किरन पत्नी रोहित उर्फ राकेश निवासी बन्दुवारी थाना ऊरूवा बजार गोरखपुर, सिब्बू उर्फ पूजा पत्नी ओमकार निवासी छपिया थाना बडहलगंज, सुनीता उर्फ कंचन पुत्री सरजू निवासी रजहटा थाना बडहलगंज, सिम्पी उर्फ शीला पत्नी बिहारी उर्फ बुद्धू निवासी छपिया थाना बडहलगंज, मधु उर्फ अनीता पत्नी आरूष निवासी छपिया थाना बडहलगंज गोरखपुर शामिल हैं।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *