लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राजकीय इंजीनियरिंग कालेज देवगांव में उद्यमिता विकास पर गत दो वर्षों की भांति इस वर्ष भी तीसरी एक सप्ताह की अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन आईआईएम मुंबई के निदेशक प्रो.मनोज कुमार तिवारी द्वारा किया गया। प्रो.तिवारी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उद्यमिता के माध्यम से भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने पूर्वांचल में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज आजमगढ़ द्वारा किए जा रहे इस तरह के आयोजनों की सराहना की और साथ ही संस्थान के पांच मेधावी छात्रों को आईआईएम मुंबई में इंटर्नशिप की भी घोषणा की। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रो. बीके त्रिपाठी ने उद्यमिता विकास के लिए संस्थान द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यशाला के समन्वयक एवं संस्थान के कुलसचिव डॉ.अम्बरीष सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कौशल कुमार शुक्ला ने किया। इस अवसर पर डॉ.अनूप नारायण सिंह, सावेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद