आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दी टैक्स बार एसोसिएशन आजमगढ़ के पांच वरिष्ठ अधिवक्तागण एखलाक अहमद, स्वतन्त्र कुमार गुप्ता, भरत जी अग्रवाल, कृष्ण मुरारी लाल अग्रवाल और अवधेश चन्द्र श्रीवास्तव, जिन्होंने अपने विधि व्यवसाय के स्वर्णिम 50 वर्ष पूर्ण कर लिए है, उन लोगों का अभिनन्दन समारोह रविवार को नेहरू हाल सभागार में किया गया। अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा तथा संचालन मंत्री सूर्यभान पाल ने किया।
मुख्य अतिथि पांचू राम मौर्य अध्यक्ष, बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश ने कहा कि 21वीं सदी के भारत में अधिवक्ताओं पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, जिनका निर्वहन करने में विभिन्न विपरीत परिस्थितियों में रहते हुए, समाज के छोटे वर्ग से लेकर बड़े वर्ग तक का प्रतिनिधित्व करके न्याय दिलाने में प्रशंसनीय कार्य करते हैं, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। दी टैक्स बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ताओं के स्वर्णिम 50 वर्ष पूर्ण करना हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है, उनके मार्ग दर्शन पर चलते हुए, समाज को दिशा देने का कार्य करना है।
विशिष्ट अतिथि जय नारायण पाण्डेय उपाध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद ने कहा कि अधिवक्ता समाज का दर्पण है, समाज के लोगों को न्याय दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाता है। विशिष्ट अतिथि सौरभ सिंह गहलोत अध्यक्ष उत्तर प्रदेश दी टैक्स बार एसोसिएशन वाराणसी ने कहा कि आयकर व माल व सेवा कर का अधिवक्ता व्यापारियों से कर जमा कर सरकार का राजस्व बढ़ाने का कार्य करता है, माल व सेवा कर से सरकार को सबसे अधिक राजस्व प्राप्त होता है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार