मछली प्रोसेसिंग यूनिट में दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत

शेयर करे

कर्नाटक के मेंगलुरु में दर्दनाक हादसा
बेंगलुरु (सृष्टि मीडिया)।
कर्नाटक के मेंगलुरु में मछली प्रोसेसिंग यूनिट में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब वहाँ दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई। मेंगलुरु के पुलिस आयुक्त एन. शशि कुमार ने सोमवार को यह जानकारी दी। हादसे में मारे गए पांचों श्रमिक पश्चिम बंगाल के थे। एन. शशि कुमार ने कहा कि यह घटना मेंगलुरु विशेष आर्थिक क्षेत्र में मछली प्रसंस्करण इकाई श्री उल्का एलएलपी में रविवार शाम करीब सात बजे हुई।
क्षेत्र में सनसनी
बतादें, पुलिस आयुक्त के अनुसार, ‘श्रमिकों में से एक कचरा संग्रह टैंक के अंदर गिर गया और उसके अंदर बेहोश हो गया। उसे बचाने के लिए सात अन्य मजदूर टैंक में घुस गए और वे भी बेहोश हो गए। उन्हें ए जे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां कल रात तीन की मौत हो गई। आज सुबह आईसीयू में दो अन्य मजदूरों की मौत हो गई।’ पुलिस आयुक्त ने कहा कि मारे गए सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और उनकी उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है। एन शशि कुमार ने कहा, ‘हमने प्रबंधक और पर्यवेक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है। उत्पादन प्रबंधक रूबी जोसेफ, क्षेत्र प्रबंधक कुबेर गाडे और पर्यवेक्षकों मोहम्मद अनवर और फारुख को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *