सीपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल में पांच दिवसीय समर कैम्प का हुआ समापन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर एवं सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, मुबारकपुर में रविवार को समर कैम्प का समापन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस दौरान बच्चों ने खूब मस्ती की। तत्पश्चात नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
कार्यक्रम के समापन के दिन प्रार्थना सभा के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा योगाभ्यास किया गया। इसके उपरांत छात्रों ने पूल पार्टी, फ्रूट पार्टी, साइक्लिनिंग, रैंप वाक के कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। इन सभी कार्यक्रमों में बच्चों ने डांस का भी लुत्फ उठाया और खूब प्रसन्न दिखे।
समर कैम्प- 2025 के अंतिम दिन के कार्यक्रम के उपरांत कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया गया। रविवार के समर कैम्प के समापन के दिन शिविर में विद्यालय की चेयरपर्सन तरन्नुम खानम, सीपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल के मैनेजर नवाज अहमद खान तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या रेखा सिंह उपस्थित रही। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन तथा उनके कार्यकलापों की सराहना की। समापन के दौरान अभिभावकों की उपस्थिति में सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने विद्यालय द्वारा आयोजित किये गये पांच दिवसीय समर कैम्प की सराहना की एवं भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों को करते रहने का आग्रह किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *