लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड लालगंज के खनियरा गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय परिसर में हो रहे सर्व शिक्षा अभियान क्रिकेट प्रतियोगिता के पांच दिवसीय टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि बृजेश कुमार श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी लालगंज ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित, दीप प्रज्जलित व फीता काटकर कर किया।
मैच का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी ने बैंटिंग व संजीव सिंह ने गेंदबाजी कर किया। इसके बाद उद्घाटन मैच धोनी व कपिल टीम के बीच खेला गया। धोनी टीम के कप्तान अखिलेश ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित पांच ओवर में सात विकेट के नुकसान पर धोनी टीम 31 रन बनाई। जवाब में कपिल टीम 5 ओवर में 31 रन ही बना पाई। जिसके बाद मैच सुपर ओवर में चला गया। सुपर ओवर में कपिल टीम 12 रन बनाए। इसके जबाव में धोनी टीम 9 रन ही बना पाई और तीन रन से पराजित हो गयी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या मीरा सिंह, डा.अमरेश कुमार मिश्र, धनंजय सिंह, सुशील यादव, विनय कुमार सिंह, सारिका सिंह, संजीव सिंह, अंजू सिंह, मनोरमा सिंह, पंकज गुप्त, तेज बहादुर यादव, विनय यादव, संगीता सिंह, अंकिता सिंह, बलवंत सिंह सहित अन्य अध्यापक व गांववासी उपस्थित रहे। एम्पायर की निर्णायक भूमिका में अमित मिश्रा व अर्जुन यादव थे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद