आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जहानागंज थाने की पुलिस ने सोमवार को दोपहर बाद शेरपुर-भुजही मार्ग से नशीला पदार्थ सुंघाकर महिला का जेवर लूटने वाले दो महिलाओं समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों में एक वाराणसी और एक अंबेडकर नगर जिले का भी निवासी शामिल है।
इस मामले में 30 अगस्त को अजीत यादव निवासी ग्राम टेलुवा, पोस्ट बरहलगंज ने जहानागंज थाने में तहरीर के माध्यम से शिकायत की थी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनकी मां को सरकारी आवास दिलाने के नाम पर नशीला पदार्थ सुंघाकर मंगल सूत्र, चैन, कनफुल, कान की बाली, छागल आदि ले लिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। एसआइ उमाकान्त त्रिपाठी द्वारा सम्पादित की जा रही है।
विवेचना के दौरान शिवा व अनिल निवासीगण दानगंज, थाना चोलापुर, जनपद वाराणसी, नकछेद निवासी एकटोहिया, थाना फूलपुर, सोनी निवासी मैनुद्दीनपुर, जहानागंज, शकुंतला निवासी एकटोहिया थाना फूलपुर, धर्मेंद्र निवासी जोलहापुर जोधपुर, थाना जहांगीरगंज, अंबेडकर नगर का नाम प्रकाश में आया। प्रभारी निरीक्षक केके गुप्ता ने बताया कि विवेचक उमाकान्त त्रिपाठी ने टीम के साथ प्रकाश में आए अनिल, नकछेद, सोनी, शकुंतला धर्मेंद्र को चोरी गए एक जोड़ी का कान का टप्स पीली धातु, एक जोड़ी बिछिया सफेद धातु, एक जोड़ी पायल सफेद धातु व 1120 रुपये नकद के साथ शेरपुर-भुजही रोड से गिरफ्तार किया।
रिपोर्ट-सुबास लाल