पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना बिलरियागंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दहेज हत्या में वांछित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रविवार को शंम्भू दयाल सोनकर पुत्र स्व.लालता प्रसाद सोनकर निवासी मुहल्ला नरौली थाना सिधारी ने थाना बिलरियागंज पर लिखित तहरीर दिया कि उसकी पुत्री रेनू सोनकर की शादी करीब 2.5 वर्ष पूर्व राहुल सोनकर पुत्र शिवप्रसाद निवासी जयराजपुर के साथ हुई थी। इसके पति राहुल, सास विद्या, ससुर शिव प्रसाद, देवर आशीष व ननद मंगीत तथा ननदोई अनिल द्वारा दहेज में चार पहिया गाड़ी की मांग को लेकर मारना पीटना प्रताड़ित करना व दहेज के लिए पुत्री रेनू सोनकर की हत्या कर दी गयी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। सोमवार को राहुल, विद्या, शिव प्रसाद, आशीष तथा मंगीत को उनके घर से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-बबलू राय