पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच हेतु परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा रविवार को विभिन्न विद्यालयों में जाकर विद्यालयों के ट्रांसपोर्ट इंचार्ज एवं प्रबंधकों के सहयोग से लिस्ट प्राप्त करते हुए उनके यहां संचालित वाहनों एवं परिवहन विभाग़ में पंजीकृत वाहनों के लिस्ट से मिलान करते हुए जिन वाहनों की फिटनेस समाप्त हो गई है उन वाहनों को मानक के अनुरूप कराके शीघ्र ही फिटनेस प्रस्तुत करने के लिए नोटिस प्राप्त कराई गई। इस क्रम में सेंट जेवियर हाई स्कूल ऐलवल आजमगढ़, जीडी ग्लोबल स्कूल आजमगढ़, सर्वोदय पब्लिक स्कूल आजमगढ़ एवं सीपीएस स्कूल आजमगढ़ के स्कूल वाहनों की जांच की गई। इस विशेष अभियान में एआरटीओ प्रवर्तन अतुल कुमार यादव अपने प्रवर्तन दल के साथ एवं आरआई पवन सोनकर एवं एआरटीओ प्रशासन द्वारा उक्त जांच की गई।
रिपोर्ट-बबलू राय