माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत में मंगलवार को दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए हरियाणा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, बनारस, मऊ, आजमगढ़, अन्य प्रांतों से लगभग 50 से ज्यादा पहलवान प्रतियोगिता में शामिल हुए थे। महिला पहलवानों ने भी दंगल में दम दिखाया।
कुश्ती का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख शकील अहमद, भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु, भाजपा जिला मंत्री दिलीप सिंह बघेल, आयोजक बैरिस्टर कुरैशी, माहुल चौकी इंचार्ज लालबहादुर बिंद द्वारा पहलवानों से परिचय प्राप्त करने के बाद फीता काटकर किया गया। पहली कुश्ती 12 मिनट की नेपाल के काठमांडू के पहलवान लक्की थापा और राजस्थान के पहलवान के बीच शुरू हुई। यह कुश्ती काफी सनसनीखेज रही और कई बार पुलिस प्रशासन और आयोजकों को बीच-बचाव करना करना पड़ा। प्रतियोगिता की यह पहली कुश्ती इतनी रोमांचक होगी किसी कोई अंदाजा नहीं था कुश्ती देख सब के रोंगटे खड़े हो गए। दोनों पहलवानों का अंदाज देख लोगों सिहर उठे। कई बार लोगों में भगदड़ भी मच गई। राजस्थान का पहलवान खेल नियम के विपरीत व्यक्तिगत रूप से हमलावर हो गया। दंगल प्रतियोगिता के आयोजकों ने खेल भावना और खेल नियम के विपरीत बताते हुए बीच बचाव करना पडा तब जाकर कहीं मामला कुछ ठंडा पड़ा। अंत में छोटे कद का नेपाल का पहलवान लकी थापा ने राजस्थान के भारी-भरकम पहलवान को पटकनी दे दी। दूसरी कुश्ती पर ब्लॉक प्रमुख शकील अहमद द्वारा 11 हजार का इनाम रखा गया था। दूसरी कुश्ती जम्मू कश्मीर के पहलवान शमीम और राजस्थान के पहलवान शैतान सिंह के बीच हुई। जिसमें जम्मू कश्मीर के पहलवान शमीम ने अपनी जीत दर्ज कराई। वही प्रतियोगिता में शामिल होने आई हरियाणा की महिला पहलवान हिमांशु कुमारी व मऊ की शिवांगी दोनों के बीच जबरदस्त रोमांचक कुश्ती हुई जिसमें मऊ की शिवांगी पहलवान ने हरियाणा पहलवान हिमांशु को पटकनी दी। बुधवार को फाइनल जीत के बाद पहलवानों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दिया जाएगा।
रिपोर्ट-श्यामसिंह