निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना परिसर में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक गुरुवार को एसडीएम निजामाबाद अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि सभी कमेटी के लोग अपने पूजा पंडाल में हल्के साउंड की आवाज में डीजे बजाएं और कोई भी नई कमेटी नई जगह पर मूर्ति नहीं रखे। बगैर अनुमति के कोई पटाखा की दुकान नहीं लगा सकता है। जिस जगह पर दुकान लगेगी उस जगह पर पानी बालू फायर टैंक गीला जूट का बोरा अवश्य रखा जाय। सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाएं। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्यौहार पर साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाय। अगर कहीं कोई दिक्कत हो तो तत्काल उच्च अधिकारियों को जानकारी दें। इस अवसर पर सीओ सदर अनंत चंद्र शेखर, थाना प्रभारी हिरेंद्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी फरिहां, चेयरमैन निजामाबाद, प्रवीण कुमार सिंह, श्याम सुंदर गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ सिंह