निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के रैसिंहपुर गांव में बीते बुधवार को आग लगने के कारण घर में रखा सब सामान जलकर राख हो गया था। शनिवार को कांग्रेस नेता अनिल यादव ने तहबरपुर ब्लाक के अंतर्गत रैसिंहपुर गांव का दौरा किया।
अनिल यादव ने मौके पर स्थिति का जायज़ा लिया और बताया कि श्रीकेश निषाद एक बेहद गरीब मज़दूर हैं, जिनके पास अब कुछ भी नहीं बचा है। आग की चपेट में आकर घर, कपड़े, ज़रूरी सामान, साइकिल, रोजमर्रा की जरूरतें सब नष्ट हो चुकी हैं। वर्तमान में उनके पास न तो रोजगार का साधन है, न ही जीवन यापन के लिए कोई व्यवस्था। उन्होंने ज़िला प्रशासन से मांग की कि पीड़ित को तुरंत आपदा राहत, आवास, और आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए। अनिल यादव ने यह भी कहा कि ऐसी आपदा में शासन को तत्परता दिखाते हुए जरूरतमंद परिवार की मदद करनी चाहिए। इस मौके पर भोला यादव, रामकुमार, केदारनाथ मौर्या, अरविंद आदि लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र