संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, गृहस्थी राख

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तहसील क्षेत्र के नंदना गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक घर में सोमवार की रात आग लग गयी जिससे गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
नंदना गांव निवासी राम अवतार के घर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार के पास अब न तो रहने के लिए कोई मकान है और न ही तन ढकने के लिए कोई कपड़ा। जो कपड़े परिवार के लोग पहने थे सिर्फ वही बचे हैं। यही नहीं परिवार का सारा अनाज भी जलकर राख हो गया जिससे पीड़ित परिवार भूखों मरने के कगार पर पहुंच गया। अब हालत यह है कि पीड़ित परिवार के पास भोजन तक की व्यवस्था नहीं है। राम अवतार अपनी पत्नी, दो लड़कों और एक लड़की के साथ किसी तरह से अपना गुजर बसर कर रहे थे। सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मंडई में आग लग गई जिससे उनका परिवार पूरी तरह से तबाह हो गया। जहां सरकार तमाम आवास देने की दुहाई देती है वहीं आज भी इस गरीब परिवार को आवास नहीं मुहैया कराया गया था। यदि पीड़ित परिवार के पास पक्का आवास रहा होता तो शायद आज यह स्थिति नहीं होती। फिलहाल पीड़ित परिवार पूरी तरह से भूखों मरने के कगार पर है और लोगों से मदद की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *