अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओलमापुर निवासी महिला ने पड़ोसी पर घर में आग लगाने का आरोप लगाते हुए पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
इंद्रावती पत्नी टिल्लू निवासी ओलमापुर ने जीयनपुर थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि जमीन बंटवारे के विवाद को लेकर पड़ोसी शिव कुमार पुत्र गणपति, मंती पत्नी शिव कुमार, नेहा पुत्री शिव कुमार, नीलेश पुत्र शिव कुमार, जीवन पुत्र गणपति ने सहन में रखी लकड़ी में आग लगा दी जिससे लकड़ी जलकर राख हो गयी। वहीं सहन में बांधे गए पशु रस्सी तोड़कर भाग गए। विरोध करने पर पति टिल्लू से मारपीट की। महिला के आरोप पर जीयनपुर पुलिस पांच के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई है।
रिपोर्ट-फहद खान