सब्जी बाजार में लगी आग लाखों के सामान सहित कार जलकर हुई खाक

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला सब्जी बाजार में मंगलवार की रात अचानक आग लगने से लगभग 16 लाख से अधिक का नुक़सान बताया गया है। स्विफ्ट कार की जिसकी कीमत लगभग दश लाख थी वहीं भारी मात्रा में सब्जियों के साथ-साथ अन्य सामान भी जलकर स्वाहा हो गया आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है अचानक रात 1ः30 बजे के आसपास अहरौला सब्जी मंडी में हाहाकार मचा जब सब ने धू धू करती हुई अग्नि की लपटे उठती हुई देख तुरंत ही स्थानीय लोगों ने अलग-अलग प्रकार से आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया सूचना मिलने पर मंडी में ही लगा आरो प्लांट भी आग बुझाने में प्रयोग किया गया। सूचना देने पर फायर ब्रिगेड आई तो काफी हद तक सामान जलकर स्वाहा हो चुका था लगभग 3 से 4 घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया परंतु तब तक सब्जी विक्रेताओं का काफी नुकसान हो चुका था। बड़ी बात है कि एक साल पहले भी इसी तरह आग लगी थी जिसमें दो आटो जल गये थे पुलिस ने हृदय नारायण गौड़ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था एक बार फिर इसी तरह की घटना ने लोगों में डर पैदा कर दिया है। जली कार भाजपा के युवा मोर्चा के पदाधिकारी विवेक सोनकर की थी। गाड़ी का धू धू कर जलना शंका उत्पन्न करता है क्योंकि बीच में खड़ी कई गाड़ियों के बाद सिर्फ एक गाड़ी का जलना कहीं ना कहीं प्रश्न चिन्ह उत्पन्न करता है इस घटना की एक विशेषता यह भी है कि एक ही दुकानदार के साथ लगातार तीसरी बार यह घटना घटित हो रही है दुकानदार हृदय गौड़ का कहना है कि इसके पहले भी इसी सब्जी बाजार में अराजक तत्वों द्वारा दो दो बार मेरा आटो जला दिया गया है हमारी मांग है कि दुबारा इस प्रकार की घटना ना हो आग लगने से हृदय गौड़ पुत्र श्याम बली, करिया यादव पुत्र स्वर्गीय सिधारी, बुद्धू निषाद पुत्र सरन भोलू सोनकर पुत्र स्वर्गीय राम लखन, विवेक सोनकर पुत्र श्याम प्रीत आदि लोगों का मिलाकर 16 लाख रुपए का नुकसान बताया गया है पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कारवाई की मांग की है कि ऐसी घटना न होने पाये अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। प्रभारी इंचार्ज अहरौला धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि पीड़ितों के तहरीर पर अगलगी की घटना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच जारी है।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *