पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सीएमओ कार्यालय की छत के ऊपर स्टोर रूम में रविवार को आग लगने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सीएमओ कार्यालय की छत पर एक स्टोर रूम बना हुआ है, जिसमें पुराने अभिलेख रखे जाते हैं। उसमें आग लगने की खबर पर पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर सारे कर्मचारी उपस्थित हो गए और फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर किसी तरह से काबू पाया।
छत पर बगल में दरवाजे और खिड़कियों पर वेल्डिंग का काम चल रहा था। माना जा रहा है कि वेल्डिंग की चिंगारी छिटककर स्टोर में चली गई और आग पकड़ लिया होगा। इससे स्टोर में रखे सारे कागजात और फर्नीचर जलकर खाक हो गए। अच्छाई यह रही कि कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। स्टोर में रखे सारे कागजात कोरोना काल के बताए जा रहे हैं। इस बाबत मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि स्टोर में बहुत महत्वपूर्ण कागज नहीं थे। अब यह जांच का विषय है कि क्या नुकसान हुआ है।
रिपोर्ट-बबलू राय