दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर बाजार में शुक्रवार की रात्रि एक दुकान में आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा लगभग एक लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। इसके सूचना सुशांत चौहान ने शुक्रवार को रात्रि ही गंभीरपुर थाना पुलिस को दिया।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी सुशांत चौहान पुत्र मगन चौहान गंभीरपुर बाजार में प्राथमिक विद्यालय के सामने मकान बनाकर रहते हैं। मकान के सामने वाले हिस्से में किराना की दुकान हैं। शुक्रवार की रात्रि सुशांत चौहान परिवार के साथ खाना खाकर सो गए। लगभग 10 बजे रात्रि में अचानक दुकान से धुआं निकलने लगा, जब तक घर वाले और अगल-बगल के लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आगलगी में दुकान का सारा सामान और फर्नीचर जलकर राख हो गया। सुशांत चौहान के मुताबिक इस आगजनी की घटना में लगभग एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *