अज्ञात कारणों से रिहायशी मंडईयों में लगी आग

शेयर करे

महाराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के महेशपुर में गुरुवार की रात अज्ञात कारणों से रिहायशी मंडईयों में भीषण आग लग गई। आग ने भयंकर रूप अख्तियार कर लिया जिससे रिहायशी मंडईयों में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। मंडई में बंधी सात बकरियांे में से 5 की आग से झुलसने से मौत हो गई।
महेशपुर गांव निवासी सरवन कुमार पुत्र श्यामलाल की मंडइयों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड के जवानों ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। परंतु तब तक रिहायशी मंडईयों में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया था। वहीं पास में ही बंधी 7 बकरियों में से 5 की आग से झुलसने से मौत हो गई। शुक्रवार को ग्रामीणों की सूचना पर तहसील प्रशासन के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग लगने से हुए नुकसान का आकलन किया तथा इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर अग्नि पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया। शुक्रवार को पीड़ित परिवार के परिजनों ने शासन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *