माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर के अहिरौला रोड पर जायसवाल बिल्डिंग मैटेरियल के बगल में वीरेन्द्र अग्रहरि के प्लाट में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी। अथक प्रयास से दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया।
बुधवार को माहुल नगर पंचायत के अहरौला रोड स्थित जायसवाल बिल्डिंग मैटेरियल के बगल शार्ट सर्किट से वीरेन्द्र अग्रहरि के खाली प्लाट में आग लग गयी। आग लगने की सूचना लोगों ने 112 डायल नम्बर और अग्निशमन को दिया। मौके पर माहुल पुलिस चौकी की पुलिस पहुंच गयी। एक घण्टे के बाद अग्नि शमन दल पहुंचा। दो घण्टे के बाद लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। माहुल के हल्का लेखपाल सौरभ राय का कहना है कि मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है, फिलहाल कोई बड़ी क्षति नही हुई है।
रिपोर्ट-श्यामसिंह