रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के टेकमलपुर गांव स्थित मुख्य मार्ग के पटरी पर मंडई में चाय की दुकान में रविवार को गर्म तेल में पकौड़ी डालते समय आग पकड ली और मडंई समेत अन्य सामान जल गये। ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।
टेकमलपुर गांव निवासी पप्पू सोनकर की मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के बगल में मंडई में चाय की दुकान है। रविवार को दिन में तकरीबन 12 बजे पप्पू की पत्नी सबिता दुकान पर थी। उसी समय भट्टी पर रखे गर्म तेल की लपटांे से मडंई में आग पकड़ ली। जब तक लोग जान पाते आग ने बिकराल रुप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पा लिया। अगलगी मंे तकरीबन चालीस हजार की क्षति बतायी जा रही है। पीड़िता ने सूचना पुलिस को भी दे दी है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा