वन विभाग गोदाम में लगी आग, लाखों की लकड़ियां राख

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सिधारी स्थित कमिश्नर कार्यालय के निकट वन विभाग के गोदाम में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई जिससे गोदाम में रखी लगभग 50 लाख रुपए की शीशम की लकड़ी जलकर राख हो गई। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस विभाग, फायर ब्रिगेड और वन विभाग के अधिकारियों को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर सभी अधिकारी और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पांच गाड़ियों के साथ पहुंच गए। आग इतनी भयावह लगी थी की उसकी लपटे आसमान में काफी ऊंचाई तक जा रही थी। लगभग 9 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा तुरंत नगर पालिका से जेसीबी मंगाकर गोदाम में रखी गई कीमती लकड़ियों को आग लगे हुए स्थान से दूर कराया जिससे थोड़ी राहत हो गई। जानकारी मिलने पर गोरखपुर से अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि इस मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल कराई जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि इस गोदाम में लगभग दो करोड़ की शीशम की लकड़ी रखी हुई थी जो बहुत बेसकीमती है। अधिकारियों द्वारा जली हुई लकडियों का आकलन लगभग 50 लाख रुपए का किया गया। आग लगने की सूचना पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आसपास के सारे इलाकों की लाइनें काट दी।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *