रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के खालीसपुर बाजार में रविवार को दिन मंे मकान मंे अचानक आग लग गई जिससे घर में रखे सभी सामान जल गये। किसी तरह नागरिकों ने आग पर काबू पाया।
खालीसपुर बाजार निवासी तबरेज अहमद के घर मंे महिलाएं थीं। तबरेज बाजार गये थे। अचानक एक कमरे मंे लपट देख महिला बाहर भागकर चिल्लाने लगी। आसपास के लोग जब तक जुटते आग ने बिकराल रुप धारण कर लिया। काफी मशक्कत के बाद नागरिकों ने आग पर काबू पाया परंतु तब तक घर में रखा अनाज, कपडे़ समेत अन्य सामान जल गये।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा