लालगंज-आजमगढ़ (सृष्टि मीडिया)। शार्ट सर्किट से आग लग जाने के परिणाम स्वरुप जगदीशपुर खुर्द और परसौरा गांव में कई लोगों के कुल मिलाकर करीब 7 बीघा गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह राख हो गई। आग पर ग्रामीणों ने किसी प्रकार काबू पाया।
अग्निशमन दल को सूचना तो दी गई लेकिन उसके कर्मचारियों के वहां पहुंचते-पहुंचते 7 बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी और ग्रामीण आग पर काबू पा लिये थे। इस अग्निकांड में जहां फरियाद का खेत बोए सोमारू पुत्र फौदी का एक बीघा, मुनौवर का खेत बोए राम मूरत पुत्र अर्जुन का एक बीघा, अफरोज एडवोकेट का खेत बोये शोभनाथ पुत्र पलटन का डेढ़ बीघा, मुरारी चौहान का करीब 15 बिस्वा, लल्लन चौहान पुत्र नंदलाल चौहान का एक बीघा और राधा चौहान पत्नी दल्लन चौहान का डेढ़ बीघा गेहूं जलकर पूरी तरह राख हो। ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार की अपराह्न फरियाद के खेत में अचानक एक चिड़िया जलकर गिरी और आग की शुरूआत हुई। जबकि उसी समय निकटवर्ती क्षेत्र परसौरा सिवान में भी दो स्थानों पर स्पार्किंग से आग लग गई। देखते ही देखते उपरोक्त काश्तकारों के गेहूं की फसल जल कर राख हो गई और लाखों का गेहूं और भूसा जलकर राख हो गया। बसही अकबालपुर के ग्राम प्रधान सालेहीन ने इस की सूचना लेखपाल आशा खरे को दे दी है। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक ग्रामीण आग पर पूरी तरह काबू पा चुके थे।