रानीकीसराय आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चकसेठवल गांव स्थित मुख्य मार्ग पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान मंे मंगलवार की रात में अज्ञात कारणो से लगी आग में साढे चार लाख का सामान जल कर राख हो गया। किसी तरह ग्रामीणो ने आग पर काबू पाया। पीड़ित ने तहरीर पुलिस को दी है।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के सेठवल गांव निवासी चंद्रप्रकाश पांडे की रानीकीसराय निजामाबाद मार्ग स्थित चकसेठवल गांव के पास इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान है। मंगलवार की रात दुकान बंद कर चंद्रप्रकाश घर चले गये। रात में लगभग दो बजे आग की लपट देख आस पास के लोगो ने दुकान स्वामी को सूचना देते हुए आग बुझाने में जुट गये। दुकानस्वामी के अनुसार अग्नि कांड में दुकान में रखी आटा चक्की. पंखा, आयरन, बैट्री, सीसी कैमरा, प्रिंटर, लैपटॉप समेत अन्य उपकरण जल गये। लगभग साढे चार लाख की क्षति हुई। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस व लेखपाल को भी दी है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा