फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंबारी बाजार की 5 गुमटियां और चायपान की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। सब कुछ जलने के बाद पहुंची अग्निशमन की टीम राख बुझाने में लगी रही। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।
अंबारी के दीदारगंज रेलवे स्टेशन रोड तिराहे पर ओम प्रकाश यादव पुत्र रामदवर यादव निवासी फदगुदिया की मंडई में चाय की दुकान है। मंगलवार की दोपहर में लगभग डेढ़ बजे के करीब आग लग गयी। उस समय दुकान बंद थी। दुकान में गैस सिलेंडर रखा था जो फट गया जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पीड़ित के अनुसार लगभग 70 हजार का नुकसान हुआ है। बगल में सत्य प्रकाश यादव पुत्र रामदवर की पान की गुमटी में दुकान थी। इनका लगभग 10 हजार का नुकसान हुआ है। बगल में ही अनिल सोनकर पुत्र गणेश सोनकर निवासी अंबारी की ताड़ी का ठीका है। पीड़ित ने बताया कि 4 लेबर का वेतन का पैसा गल्ले में रखा हुआ था। हौंडा यूनिकॉर्न और स्प्लेंडर दो बाइक, दो कूलर, एक पंखा, 6 चौकी, 5 कुर्सी, कपड़ा, बिस्तर जल गया। लगभग 2 लाख नकदी के साथ ही कुल 4 लाख के करीब नुकसान हुआ। वहीं लक्ष्मी शंकर पुत्र रामबचन यादव निवासी कासिमपुर की गुमटी में मोटरसाइकिल मिस्त्री की दुकान थी। 2 छोटी गाड़ी और कागजात सहित सभी सामान जल गया। पीड़ित के अनुसार हजारों का नुकसान हुआ है। मो.राशिद पुत्र नजमुद्दीन निवासी सरैया कला की गुमटी में हेयर कटिंग सैलून की दुकान थी। पीड़ित के अनुसार 17 हजार का नुकसान हुआ है। सूचना पर लगभग 2.30 बजे बूढ़नपुर से अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि फूलपुर तहसील में अग्निशमन केंद्र न होने से आग लगी की घटनाओं पर नियंत्रण करना संभव नहीं हो रहा है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय