आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सिधारी थाना क्षेत्र के बैठौली पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रक में शनिवार की रात्रि करीब 9 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से पेट्रोल पंप पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगो को मदद से जब तक आग को बुझाया जाता तब तक ट्रक जल कर क्षतिग्रस्त हो गया।
मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर निवासी दिव्यांश द्विवेदी का ट्रक बिहार बालू लादने जा रहा था। रास्ते में सिधारी थाना क्षेत्र के बैठौली पेट्रोल पंप पर चालक शैलेश यादव ट्रक को खड़ा करके पास के एक ढाबा में भोजन करने चला गया। अचानक ट्रक के केबिन में आग लग गई। आग लगने से वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। पेट्रोल पंप कर्मी व स्थानीय लोगों ने फायर सिलेंडर व पानी से आग बुझाने का पूरा प्रयास किया। जब तक आग शांत हो पाती तब तक ट्रक का अगला भाग काफी जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पाकर दमकल भी मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक आग बुझ गई थी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार