अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपाल पट्टी के पास मिठाई की दुकान में आग लग जाने से भारी क्षति हुई दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
अहिरौला थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी मातवर सिंह ने अतरौलिया थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि गौतम बुद्ध पंचशील महाविद्यालय गजेंद्र पट्टी भदौरा के समीप गोपाली पट्टी की सीमा में मेरे लड़के की चाय समोसे व मिठाई जलपान की दुकान एक मंडई में स्थापित थी जो जमीन स्व. रामकेश यादव ने अपनी जमीन में दुकान के लिए दिए थे, जिसमें मेरा पुत्र लगभग 20 वर्षों से जलपान की दुकान चलाता है। 31 दिसंबर को रात्रि में भदौरा गांव निवासी सुरेश यादव जिनका सड़क के पूरव घर व दुकान है उनके द्वारा अवगत कराया गया कि आपकी दुकान में आग लग गई है। मोटरसाइकिल से अपने पुत्र के साथ जब वहां पहुंचा तो देखा दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया है। मेरे द्वारा तुरंत डायल 112 को इसकी सूचना दी गयी। आग लगने से दुकान में रखा अलमारी मीठा बर्तन समेत लगभग 50,000 का भारी नुकसान हुआ है। पीड़ित में आरोप लगाया कि गौरी गांव निवासी रामप्रवेश पुत्र निहोर व संग्राम पुत्र साहब पर शक है कि इन्हीं लोगों द्वारा मेरी मंडई में रंजिशन आग लगाई गई है, इसके पहले भी यह लोग कई वारदात कर चुके हैं। पीड़ित ने थाना अध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद