अज्ञात कारणों से लगी आग, 25 बीघा गन्ने की फसल राख

शेयर करे

महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के आराजी हथियागढ़ व मदरही गांव के सिवान में सोमवार की सुबह गन्ने के खेत में अज्ञात कारणों से लगी आग से तीन किसानों का लगभग 25 बीघा गन्ना की फसल जलकर राख हो गयी।
उक्त गांव निवासी यमुना प्रसाद यादव का लगभग 10 बीघा, मुराती देवी का लगभग 10 बीघा तथा गीता देवी का 5 बीघा गन्ना जलकर राख हो गया। घटना के समय प्रभावित परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने घर थे। सिवान में धुआं उठते देखा तो खेत की तरफ दौड़े। खेत में खड़ी गन्ना को जलता देख आनन-फानन पास स्थित ट्यूबवेल चालू कराकर पाइप से पानी ले जाकर तथा ट्रैक्टर से गन्ने को रौंद कर दो घंटे की मसक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने खेत में सुलग रही आग पर पानी की बौछार कर उसे बुझाया। पीड़ितों ने बताया कि गन्ने की पर्ची नहीं आने से मिल पर नहीं जा सकी थी। क्षेत्र में लगभग 50 से 60ः किसानों का गन्ना अभी तक मिल से क्रय पर्ची न आने के कारण खेतों में पड़ा है।
मौके पर मौजूद किसानों ने गन्ना विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए यह मांग किया कि जिस किसान के गन्ने की पर्ची अभी बाकी है उसे तत्काल गन्ना पर्ची उपलब्ध कराया जाय ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। आगजनी की सूचना पर पहुंचे लेखपाल अंकित राय ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट शासन को भेज दिया।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *