आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मेंहनगर ब्लाक के कम्हरिया गांव स्थित अस्थाई गो-आश्रय स्थल में पांच गो वंशों की मौत के बाद प्रशासन खासा गंभीर दिखने लगा है। गोवंशों की सुरक्षा के लिए डीएम ने कई निर्देश जारी किए हैं। यहां तक कहा कि गोवंश के संरक्षण में लापरवाही बदतने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ उनके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार की शाम संबंधित विभागों के जिम्मेदारों के साथ बैठक में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि गोवंश/निराश्रित गोवंश के संरक्षण में किसी प्रकार की लापरवाही कतई क्षम्य नहीं होगी। ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिवों को स्पष्ट बता दिया जाए कि यदि कहीं गोवंश संरक्षण में लापरवाही अथवा गोवंश की दुर्गति की घटना प्रकाश में आती है तो यह स्वीकार योग्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए उत्तरदायी व्यक्ति के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई तो होगी ही, इसके साथ ही एफआइआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत सचिव लगातार गो पालकों के संपर्क में रहें तथा गोवंश के लिए भूसा, हरा चारा, पीने योग्य पानी की अद्यतन जानकारी प्राप्त करते रहें। गो आश्रय स्थलों पर किसी भी दशा में कीचड़ न हो। बीमार पशुओं को अन्य जानवरों से अलग रखें तथा चिकित्सकों द्वारा प्रापर इलाज कराया जाए। उन्होंने कहा कि नए गोवंश की एंट्री के समय उसके स्वास्थ्य का परीक्षण कर रजिस्टर में दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि एडीओ के द्वारा या नामित नोडल अधिकारी प्रतिदिन रिपोर्ट करें।
जिलाधिकारी में सभी बीडीओ, ईओ को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में गोवंश/निराश्रित पशु सड़क पर विचरण न करें। उन्होंने कहा की आवश्यकता अनुसार टेंपरेरी शेड बनाया जाए। पशुपालन विभाग कमजोर पशुओं को न्यूट्रिशन सप्लीमेंट, विटामिन, मिनरल आदि पोषक तत्व भी देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बीमार पशुओं की मृत्यु पर उसका निस्तारण मानक के अनुसार कराया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने कहा कि प्रत्येक गो आश्रय स्थल पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा प्रत्येक दिन कंट्रोल रूम से चेक करें तथा फोन से भी जानकारी प्राप्त करें। बैठक में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, समस्त उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल