बाबतपुर के एयरपोर्ट प्रशासन ने दी तहरीर
वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। बाबतपुर एयरपोर्ट की ओर से पूर्व विधायक अजय राय पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पूर्व विधायक पर पुलिस से आवश्यक और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। अजय राय ने हवाई अड्डा प्रशासन पर राहुल गांधी का विमान वाराणसी में नहीं रुकने को लेकर आरोप लगाया था। दरअसल, 13 फरवरी की रात राहुल गांधी को वायनाड से वाराणसी आकर सड़क मार्ग से प्रयागराज जाना था। लेकिन अंतिम समय में उनका जहाज वाराणसी में लैंड नहीं हुआ था। इस पर नाराज पूर्व विधायक अजय राय ने ट्वीट्टर पर एक वीडियो जारी करते हुए इसे साजिश करार दिया था। केंद्र और राज्य सरकार के साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी पर भी आरोप लगाए थे।
एयरपोर्ट ने की लिखित शिकायत
कार्यवाहक हवाई अड्डा निदेशक अजय कुमार पाठक ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में लिखा कि पूर्व विधायक अजय राय ने राहुल गांधी के आने वाली विमान की लैंडिंग की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है। उस विडियो में अजय राय द्वारा कही गयी बातों को गलत बताते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई। इस संबंध में थाना प्रभारी फूलपुर ने आईपीसी की धारा 505 (2), 500 और 501 में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।