मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विद्युत विभाग को चूना लगाने वालों पर बड़ी कार्रवाई करने का क्रम बदस्तूर जारी है। अभियंता शत्रुघन यादव, अवर अभियंता धीरज पटेल, मीटर इंचार्ज बजरंग सिंह द्वारा क्षेत्र में युद्ध स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त के क्रम में बुधवार, गुरुवार को विद्युत विभाग ने लगभग सैकड़ों लोगों के घरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस अभियान से स्थानीय कस्बे में खलबली मच गई। विद्युत विभाग पूरा दुल्हन, शिकठीशाह मोहम्मदपुर, पूरा दीवान आदि क्षेत्रों में गहनता पूर्वक अभियान चलाया गया जिसमें 25 लोगों की लाइट काटते हुए 11 लोगों के ऊपर एफआईआर कराया। साथ ही एक लाख 50 हजार रुपए राजस्व वसूली किया गया। इस संबंध में शत्रुघन यादव एसडीओ एवं धीरज पटेल अवर अभियंता ने बताया कि जाड़े के दस्तक से लोग अपने अपने घरों के इर्द-गिर्द चोरी करने का कार्य कर रहे हैं जिससे विभाग का लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। इसे ध्यान में रखकर युद्ध स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि चोरी करने वालों पर नकेल कसी जा सके। इस अभियान में बजरंग सिंह, मनोज कुमार, बलराम प्रजापति, राजेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव