निजामाबाद/रानी की सराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के रानी की सराय ब्लाक के एडीओ पंचायत सुभाष शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को दोपहर दो बजे दर्जनों सफाई कर्मचारियों के साथ मृतक सफाई कर्मचारी शिवचंद यादव के घर लीलापुर में जाकर मृतक सफाई कर्मचारी के परिवार के लोगों को एक लाख तीन हजार नगद रुपए की सहायता राशि दी गई।
एडीओ पंचायत सुभाष शर्मा ने बताया कि यह धनराशि हमारे ब्लाक के सभी सफाई कर्मचारी आपस में चंदा लगाकर एक लाख तीन हजार रुपए एकत्र कर मुझे दिए थे। आज सभी सफाई कर्मचारियों के साथ मृतक सफाई कर्मचारी के घर पर आकर उनके परिवार को सहायता धनराशि सौंप दिया गया है। इस अवसर पर पंचरत्न सिंह, अनिल मौर्य, विमल गौड़, नवीन कुमार चतुर्वेदी, नंदलाल चौहान, बलिराम यादव, जसवंत कुमार, जितेन्द्र कुमार, हिमांशु कुमार, लक्ष्मी शंकर यादव, प्रियम मौर्य, नन्दू राम आदि कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र/प्रदीप वर्मा