फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फिल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी शुक्रवार को अपने पैतृक गांव मेजवां पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने शबाना आज़मी को फूल मालाओं से लाद दिया। फतेह मंज़िल में महिलाओ ने उनकी आरती उतारी। मिजवां सोसायटी से जुड़े लोगों ने कमाने वाला खायेगा लूटने वाला जाएगा ने नारे लगाए जिससे फतेह मंजिल गूंज उठा।
शाबाना आजमी बाबतपुर से बोर्ड मेम्बर विकास यादव के साथ सड़क मार्ग से फतेह मंजिल पहुची। उनके मेजवां पहुचने पर ग्रामीणों ने भब्य स्वागत किया। कैफी आज़मी चिकनकनरी की इंचार्ज संयोगिता और उनकी सहयोगी महिलाओ ने शबाना आज़मी की आरती उतारी। शबाना ने फतेह मंज़िल परिसर में स्थापित अपने पिता उर्दू के मशहूर शायर कैफी आज़मी और दादा फतेह हुसैन की मूर्ति पर माल्यांपर्ण किया। इस दौरान वे भाऊक हो गई। इस मौके पर अंशुमान जायसवाल, मनोज प्रजापति, गोपाल, राजेश यादव, रामफेर, सीताराम, सुनीता, जुगुनतारा, जयराम, नैयर रजा, संतोष कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मुन्ना पाण्डेय