अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र के कस्तूरबा विद्यालय, जूनियर हाई स्कूल तथा छितौनी प्राथमिक विद्यालय पर फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों को दवा की खुराक के साथ ही जानकारी भी दी गयी। स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ.एसडी खान ने समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को फाइलेरिया मुक्त कराना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। यह कार्य तभी संभव हो पायेगा, जब सभी लोग इसके प्रति जागरूक होंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर संक्रामक रोगियों को चिह्नित कर निःशुल्क जांच एवं मुफ़्त औषधि प्रदान करना है। बीपीएम शिवकुमार ने कहा कि यह बीमारी मच्छरों के काटने से होती है। इससे छुटकारा तभी मिल सकता है जब लोग इसके प्रति जागरूक हों तथा अपने आस-पास साफ सफाई रखें। इस बीमारी के क्या-क्या लक्षण होते हैं, इससे अपने तथा अपनों को कैसे सुरक्षित रखा जाए, आदि बातों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण तथा समस्त कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद