रेडीमेड की दुकान में लगी भीषण आग, भारी नुकसान

शेयर करे

लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर में गुरूवार की देर रात लगभग 11 बजे शार्टसर्किट से अजय कुमार गुप्ता के कपड़े की दुकान में भयंकर आग लग गयी। आग लगने से पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गयी। लालगंज, मेंहनगर, मार्टीनगंज व आज़मगढ़ से अग्निशमन दल के लोगों ने पहुंच कर किसी तरह आग पर काबू पाया तब तक लाखों रुपये का कपड़ा जल कर राख हो गया। मकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
स्थानीय नगर के लालगंज पूर्वी मोहल्ले में मुख्य सड़क पर अजय कुमार गुप्ता पुत्र बद्री प्रसाद गुप्ता की कपड़े की दुकान थी। वृहस्पतिवार की रात में लगभग 11 बजे शार्टसर्किट से दुकान में आग लग गयी। आग की लपट देख कर मोहल्ले वालों ने अजय कुमार को सूचना दे कर अग्निशमन दल को सूचित कर आग पर नियंत्रण करने का प्रयास किया। भयंकर लपट के आगे लोग बेबश हो गए। अग्निशमन दल के पहुंचते-पहुंचते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। अग्निशमन दल का आग बुझाने में पानी खत्म हो गया। पानी की कोई व्यवस्था न होने पर अधिकारियों ने मेंहनगर, मार्टीनगंज, आज़मगढ़ अग्निशमन दल को सूचित किया। सभी अग्निशमन दल के पहुंचने पर काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की लपेट में अजय कुमार की पूरी दुकान जल कर राख हो गयी। बगल में रमेश चंद्र की दुकान व ज्वाला प्रसाद के मकान में भी काफी नुकसान हुआ। भयंकर आग की लपट से मोहल्ले में अफरा तफरी मच गयी। आग फैल जाने को ले कर लोग काफी भयभीत थे। आग लगने की सूचना पर चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दूबे, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार रघुबंशी मौके पर पहुंच कर आग पर नियंत्रण करने में प्रयासरत थे। सुबह क्षेत्रीय विधायक बेचई सरोज सहित कई अन्य लोगांे ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लिया। मौके पर पानी का अभाव होने पर लोगांे ने गहरी नाराजगी व्यक्त किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *