पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अपनी ड्यूटी पर बैंक जाते समय महिला बैंक कर्मी स्कूटी से गिरकर घायल हो गयी मौके पर पहुंचकर बैंक स्टाफ द्वारा इलाज के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
बिलरियागंज थाना अंतर्गत श्रीनगर सियरहां पूर्वांचल एक्सप्रेस क्रॉसिंग के पास एक स्कूटी सवार महिला बैंक कर्मी नेहा कुमारी बैंक ऑफ बड़ौदा सराय पटवध में क्लर्क पद पर नियुक्त है और बैंक ड्यूटी पर सुबह जा रही थी। रास्ते में उनके आगे जा रही बाइक जो कि किसी जानवर से टकरा गई और बाइक सवार गिर गया। महिला बैंक कर्मी अचानक उसको बचाने के चक्कर में अपनी स्कूटी से अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे उनको चोटे आ गई। वहां पर उपस्थित लोगों द्वारा इसकी सूचना तुरंत उनके बैंक कर्मियों को सराय पटवध दे दी गई। मौके पर पहुंचकर सराय पटवध बैंक कर्मियों द्वारा उन्हें एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। सूचना पाकर परिजन भी हॉस्पिटल पहुंच गये।
रिपोर्ट-बबलू राय