आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ऐसे समय में जब सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन का अभियान चला रखा है, तो वहीं फूलपुर ब्लाक के पूरा किशुनी गांव के ग्रामीण जलनिकासी की समस्या से जूझ रहे थे। समस्या से निजात के लिए थाना दिवस पर गांव के लोगों ने प्रार्थना पत्र दिया था। राजस्व विभाग ने समस्या का संज्ञान लिया और गांव की महिला लेखपाल योगिता सिंह ने पुलिस बल की उपस्थिति में सभी को समझा-बुझाकर जलनिकासी की समस्या का हल निकाल ही लिया। सबकी सहमति से लगभग 25 मीटर नाली का निर्माण खड़ंजा के बीच सीमेंट की पाइप लगवाकर करा दिया। गांव के अबुल खालिद, सलीम अहमद, शमीम अहमद, आफताब अहमद, शौकत अली, तौफीक अहमद, मोहम्मद आजम आदि ने बताया कि लेखपाल के प्रयास से अब वर्षाे से चली आ रही जलनिकासी की समस्या से राहत मिलेगी। इससे पहले लोग अपने-अपनें घरों में सोख्ता गड्ढा बनाकर किसी तरह से काम चलाते थे तथा संक्रामक बीमारियों से जूझते थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल