जर्जर तार टूटकर लटका, हादसे की आशंका

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव मेंहनाजपुर रोड के जंगी मोड़ पर जर्जर हो गया तार बार-बार टूट जा रहा है जिससे किसी दिन भयंकर हादसा हो सकता है।
मंगलवार को सुबह तार टूट कर लटक गया और बिजली की सप्लाई काफी देर तक लगातार जारी रही। अगर कोई वाहन इसमें टच हो गया तो यहां बड़ा हादसा भी हो सकता है। हालांकि स्थानीय लोग लटके तार के नीचे देवगांव मेहनाजपुर मुख्य मार्ग पर ईट पत्थर रखकर इसकी निशानदेही कर रहे हैं कि वाहन इसके नीचे से न गुजरें लेकिन दूसरी और आशंका यह भी है कि कहीं यह ईंट पत्थर ही दुर्घटना का कारण न बन जाएं। शिवपूजन सोनकर, संग्राम वर्मा आदि ने बताया कि वर्षों से यहां तार काफी जर्जर हो गया है जिसे बदले जाने के लिए विभागीय लोगों से आग्रह किया जा रहा है लेकिन इसे अबतक बदला नहीं गया जिससे यहां तार बार-बार टूट जा रहा है और सप्लाई बाधित होने के साथ यहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने बताया कि इसी ट्रांसफार्मर से कुछ कामर्शियल कनेक्शन भ् की भी बिजली सप्लाई दी जाती है लेकिन फिर भी इसे पकड़ ले जाने से लोगों को काफी समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने इस जर्जर हो गए तार को अविलंब बदले जाने की मांग की है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *