आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने निर्देश दिया है कि जिन विकास कार्यों में जनपदों की रैंकिंग अपेक्षा के अनुरूप नहीं है, उसमें व्यक्तिगत ध्यान देकर अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाय। मण्डालयुक्त श्री चौहान ने मंगलवार को अपने कार्यालय सभागर में मण्डल के जनपदों में हुए विकास कार्यों की मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के आधार पर बिन्दुवार समीक्षा करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि खराब ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर अनिवार्य रूप से बदल दिया जाय।
उन्होंने निर्देश दिया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में दैनिक विद्युत आपूर्ति नियमानुसार सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारियों से कहा कि ट्रांसफार्मरों के बदलने और विद्युत आपूर्ति की नियमित रूप से समीक्षा करें। दैनिक विद्युत सप्लाई की फीडिंग समय से कराई जाय। उन्होंने आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा में पाया कि इस योजना के तहत तीनों जनपदों में कुछ कार्य अवशेष रह गये है। इस सबंध में उन्होंने एडी बेसिक को निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों में कोई विवाद नहीं है उसमें तत्काल कार्य पूर्ण करायें तथा जहां किसी कारणवश कार्य कराना संभव नहीं हो पा रहा है तो इस संबंध में स्पष्ट रिपोर्ट भेजें। मुख्यमन्त्री आवास योजना-ग्रामीण में जनपद मऊ की ग्रेडिंग कम होने पर मुख्य विकास अधिकारी, मऊ द्वारा आवगत कराया गया कि जनपद मऊ हेतु गत माह नया लक्ष्य निर्धारित किया गया, अगले माह तक अपेक्षित प्रगति प्राप्त कर ली जाएगी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार