ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के सगड़ी अध्यक्ष को पितृ शोक

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के सगड़ी तहसील के अध्यक्ष विजय बहादुर दूबे के पिता श्रीकान्त दूबे 88 वर्ष के निधन पर सोमवार को एलवल स्थित शिविर कार्यालय पर बैठक कर शोक संवेदना व्यक्त की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के अध्यक्ष ब्रजेश नन्दन पाण्डेय ने बताया कि सगड़ी तहसील के हंसपुर गरेडुआ ग्राम निवासी विजय बहादुर दूबे के पिता स्व श्रीकांत दूबे का निधन हो गया वह मध्य प्रदेश के जनपद सीधी से बीडीओ के पद से सेवानिवृत्त होने के पश्चात अपने गांव में स्थित मुक्ति नाथ बालिका इण्टर कालेज के प्रबंधक थे। स्व मुक्ति नाथ दूबे का परिवार क्षेत्र का सम्पन्न एवं प्रतिष्ठित परिवार हैं ।उनके पास तीन पुत्र हैं जिनमे सबसे बड़े पुत्र मुरलीधर दूबे जो कमिश्नर के पद से तथा दूसरे नंबर के पुत्र विजय बहादुर दूबे मण्डी सचिव के पद से सेवा निवृत हो चुके है तथा तीसरे नम्बर के पुत्र राजीव दुबे जो मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में आबकारी अधिकारी के पद पर वर्तमान में कार्यरत हैं। विजय बहादुर दूबे जी की धर्म पत्नी श्रीमती माधुरी दूबे ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष भी हैं। महामंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद उनके परिवार के साथ खड़ा है। बैठक के अंत में गतात्मा के शान्ति हेतु दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। बैठक विश्व देव उपाध्याय, सतीश कुमार मिश्र, राधे श्याम मिश्रा, रामाश्रय उपाध्याय, गिरिजा सुवन पाण्डेय, उपेंद्र दत्त शुक्ला, सतीश कुमार पाण्डेय, निरुपमा पाठक आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *