पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत जलालुद्दीन पट्टी उर्फ जल्दी पट्टी गांव में बुधवार की देर शाम जमीनी विवाद को लेकर सीमांकन के दौरान दोनों पक्षों में ईट, पत्थर से प्राण घातक हमला किया गया जिसमें एक युवक के सिर में गंभीर चोटे लगने से वह बुरी तरह घायल हो गया। घायलावस्था में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है।
घायल युवक रितेश यादव अपने मामा नामवर यादव के घर रहकर पढ़ाई करता था। घायल युवक की मामी सविता यादव द्वारा थाने पर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया गया है कि उसके यहां आज उसके घर के पास जमीन का सीमांकन हो रहा था। उसके पड़ोसी अवनीश यादव व नवनीत यादव पुत्र अखिलेश यादव व विधिचन्द यादव पुत्र हरिकेश यादव निवासी राघवपुर, थाना कन्धरापुर, व गोपाल यादव पुत्र रामउग्रह यादव, निवासी जमुवांसागर, पोस्ट पतिला गौसपुर, थाना बिलरियागंज गोलबन्द होकर गाली देते हुए आये और उसके भांजे रितेश यादव जो उसके घर पर रह कर पढ़ाई करता है उसको धक्का देकर गिरा दिए। ईंट और डंडे से मारने लगे जिससे उसके सिर में गम्भीर चोटे आई और वह मौके पर ही बेहोश हो गया। घायलावस्था में उसे शहर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों द्वारा हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष बिलरियागंज बसंत लाल तथा सीओ सगड़ी मय हमराह पहुंच गए। पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही में जुट गयी।
रिपोर्ट-बबलू राय