आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद में बहुत ज्यादा स्कोप है फैशन और कला के क्षेत्र को लेकर और यहां के लड़के और लड़कियां भी कला के विभिन्न क्षेत्रों में खुद को आजमाने के लिए आने वाले सभी मौकों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने हेतु हमेशा तैयार हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि मैं आने वाले दिनों में सभी के लिए एक उम्मीद की किरण बन जाऊं। उक्त बातें दिव्या हांडा ने फैशन शो के दौरान कही। इस कार्यक्रम का आयोजन सिधारी स्थित एक होटल में शनिवार को किया गया। इस आशय की जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से दिल्ली से आई हुई चीफ गेस्ट दिव्या हांडा मिसेज इंडिया दीवा 2022 और सुप्रिया ने दी। इस मौके पर सिद्धार्थ सिंह सहित सभी प्रतियोगी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार