आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद में एक सप्ताह से बरसात न होने के कारण किसानों की चिन्ता बढ़ गयी है वहीं तेज धूप के कारण लोग उमसभरी गर्मी से परेशान हैं। गुरूवार की शाम हल्की फुहार ने थोड़ी देर के लिए गर्मी व उमस से राहत दी।
एक सप्ताह से बरसात न होने के कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के खेतों में धान की जरई तैयार है लेकिन बरसात न होने के कारण किसान अपने खेतों में धान की जरई की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं। मौसम की बेरुखी ने किसानों की चिन्ता बढ़ा दी है। इस बरसात के मौसम में भगवान का न बरसना उनके लिए काफी हानिकारण है। वहीं किसानों का कहना है कि बहुत से किसान ट्यूबेल व पम्पिंग सेट के माध्यम से अपने खेतों में धान की जरई की रोपाई कर रहे है लेकिन बरसात न होने व तेज धूप के कारण वह भी सूखने के कगार पर है जिससे किसान काफी परेशान है। तेज धूप के कारण लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं ऐसे मौसम में तरह तरह की बीमारियों के फैलने का डर बना रहता है। वहीं तेज धूप के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शाम के समय हल्की बरसात होने के कारण मौसम थोड़ी देर के लिए सुहाना हो गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार