सहकारी समितियों से खाद नदारद, किसान चिंतित

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र में धान की फसलों की कटाई का कार्य तेजी से चल रहा है। क्षेत्र के किसान उसी नमी में गेहूं की फसलों की बुआई करना चाहते हैं। बुआई के लिए सरकारी व प्राइवेट दुकानों पर बीज तो उपलब्ध है परंतु डीएपी खाद सहकारी समितियों से नदारत है जिससे किसान चिंतित हैं।
किसानों को वुआई का कार्य बिलम्ब से होने की चिंता सता रही है। कुछ किसान तो एनपीके उर्वरक से अपनी गेंहू की फसलों की बुआई कर रहे हैं। साधन सहकारी समिति पर डीएपी नही है तो प्राइवेट दुकानदार भी एनपीके ही रखे हैं। उनका कहना है कि डीएपी उर्वरक की खरीद पर घोलयुक्त नैनो डीएपी को अनिवार्य कर दिया गया है। किसान अभी लिक्विड प्रयोग नहीं कर रहे हैं। आगत वुआई करने वाले किसान मो.अनवर ग्राम पंचायत सुदनीपुर का कहना है कि एनपीके उर्वरक के साथ गेंहू की बुआई कर दिया हूं, अभी दस बीघा बुआई करनी है। सरकार समय से डीएपी और उत्तम बीज की ब्यवस्था नही करेगी तो बाजारों से मिलावटी उर्वरक बीज किसान लेने पर मजबूर होगा। किसान लखीलाल ग्राम पंचायत भेड़िया का कहना है कि फूलपुर के किसी भी साधन सहकारी समिति पर उर्वरक नहीं है। सरकार की नाकामी से किसान परेशान हैं। सरकार के प्रतिनिधि जिले के उच्चाधिकारी पराली को न जलाने के लिए जागरूक कर रहे हैं परंतु डीएपी समय से गोदामों में उपलब्ध हो इसकी चिंता किसी को नहीं है। क्षेत्र के किसान रामराज, अशोक, चंद्रभान यादव, मो.हसीब, राशिद, मंगला सिंह, संतोष सिंह, राजबहादुर, रामनयन, सभाजीत यादव, बतीस यादव, नजीमुद्दीन आदि ने अधिकारियो का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सहकारी समितियों पर अविलम्ब डीएपी उपलब्ध कराने की मांग की है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *