फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र में इस बार गेहूं की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है। खेतों में लहलहाती गेहूं की फसल देख क्षेत्र के छोटे बड़े किसान काफी खुश हैं। पर आसमान पर बादल जर्जर विद्युत तारों को देख भय ग्रसित हो जाते हैं। गेहूं की फसलों के ऊपर से गुजर रहे जर्जर विद्युत तारांे को लेकर किसान भयभीत हैं कि तार किसी वजह से टकराये तो चिंगारी शोला बनकर गेहूं की फसल को अपने आगोश में ले लेगी।
किसान रामराज, हाशिम, दिनेश, दशरथ, मो.अनवर, राजबली, अखिलेश, राम आसरे पाल आदि का कहना है कि जब तक फसल मड़ाई होकर घर तक नहीं पहुंच जाते तब तक ईश्वर का ही सहारा है। वर्षाें से तहसील मुख्यालय पर फायर स्टेशन कि मांग होती रही है परंतु आज तक सरकार ने कोई ब्यवस्था नहीं की। आग लगने पर बूढ़नपुर और आज़मगढ़ से फायर ब्रिगेड का वाहन आते आते फसल जलकर नष्ट हो जाती है। जर्जर तारों से फसलों को कैसे बचाया जाए, इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी विद्युत फूलपुर विनोद कुमार ने बताया कि खुले तार बदलकर केबल लगाने का कार्य प्रारम्भ हो गया है। जल्द ही खुले तार खम्भों पर नहीं मिलेंगे। वैसे भी सतर्कता की दृष्टि से तेज हवा चलनेपर विद्युत आपूर्ति रोक दी जाती है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय