फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खण्ड फूलपुर के पंचायत भवन बक्सपुर मेजवा में किसान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों को फसलों के अवशेष जलाने के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया गया।
किसान जागरूकता गोष्ठी में बक्सपुर, मेजवा सहित अगल बगल गांव के ग्रामीणों ने भाग लिया। गोष्ठी में राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी मोतीलाल ने खेतों में फसल अवशेष जलाए जाने से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया। फसलों के अवशेष को खेतों में ही उपयोगी बनाने की विधियां बतायी गयी। सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा रामशब्द ने पराली प्रबंधन के साथ-साथ एनपीएसएस एप्स बीज शोधन व फसलों पर लगने वाले रोगों के बारे में बताया। फसलों को दवा छिड़काव से रोग मुक्त करने की जानकारी दी। सरकार द्वारा दलहन एवं तिलहन फसलों की बुआई के लिए निःशुल्क सरसों, चना, मटर आदि के बीज के लिए मिनी किट प्राप्त करने के लिए बुकिंग की सलाह दी। बताया कि बुकिंग कर सरकार द्वारा शोधित निःशुल्क बीजों का किट प्राप्त कर समय से बुवाई करें।
इस अवसर पर कोमल प्रसाद, तिलकधारी, घनश्याम, कलंदर, सुबास, शिवनाथ, कुबेर सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मुन्ना पाण्डेय